#manishsisodia #congress #delhiexcisepolicy
दिल्ली के शराब घोटाले पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जंग छिड़ी हुई है। भाजपा का दावा है कि शराब घोटाले में दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार किया है और इस मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ ठोस सबूत हैं। लेकिन इन कथित ठोस सबूतों के बाद भी सिसोदिया को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। कांग्रेस को इसमें एक साजिश दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस नेता मनीष सिसोदिया पर जांच को अंतिम रूप में पहुंचाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल और गृह मंत्रालय से अपील करेंगे। इसके बारे में अगले तीन से चार दिनों के बीच रणनीति तैयार कर ली जाएगी।